Massagem Tântrica
#Allopathy, #Ayurveda, #Homeopathy, #Unani #Jadu #Tantra #Totka etc. || KOUNSE BARIYA HAI || 💔🙊
90% हमारे देश के लोग एलोपैथी पर, अंग्रेजी दवाइयों पर विश्वास करते हैं। इसका कारण है एलोपैथी में दर्द का इलाज काफी अच्छे से हो जाता है। दोस्तों जब तक हमें दर्द नहीं होता हमें पता ही नहीं चलता कि हम बीमार हैं। और कई बार हम लोग डॉक्टर की सलाह के बिना दुकान से दर्द की दवाई ले आते हैं जैसे कि पेट दर्द हो है हमने पेट दर्द की दवाई ले ली, ऐसे सर दर्द हो रहा है saradpn ले लिया डिस्प्रिन ले ली और बुखार आ रहा है तो पेरासिटामोल ले लिया। हमारा पूरा ध्यान इन्हीं में रहता है कि अगर दर्द हट जाए तो बीमारी खत्म। और दर्द के मामले में एलोपैथी सबसे बढ़िया है। क्योंकि इनमें इनमें आपको नशीली, steriod, non steriod वाली काफी बढ़िया दर्द निवारक में जाएंगे। और अगर आप डॉक्टर के पास जाते हो तो डॉक्टर बीमारी के इलाज से पहले आपको दर्द की दवा देगा। इस वजह से एलोपैथी काफी लोकप्रिय है काफी लोग इसमें विश्वास करते हैं। पर हकीकत मे नाही एलोपैथिक, नाही होम्योपैथी
, और नाही आयुर्वेद में से कोई भी बीमारी को ठीक नहीं करता। यह सिर्फ बीमारी से होने वाले symptoms को ठीक करते है। जैसे कि अगर शरीर में चोट लग जाए तो यह चोट पर germs को, bacteria को पनपने नहीं देते जिससे घाव जल्दी भर जाता है बाकी घाव को आपका अपना शरीर भरता है। कैंसर का किसी भी पद्धति में कोई इलाज नहीं है एलोपैथी में जहां पर कैंसर हो रखा है उसको या तो सर्जरी के जरिए निकाल देते हैं या फिर केमिकल डालकर विकिरण डाल के जला देते हैं। जिससे आपके शरीर को किस समय मिल जाता है और आप कुछ और जी लेते हो।
सारांश यही है कि अधिकतर बीमारियों को आपका अपना शरीर को ठीक करता है। अगर आपको विश्वास है तो आपको किसी भी डॉक्टर की किसी भी दवा की कोई जरूरत नहीं है। आपने पुराने समय में देखा होगा, या सुना होगा, कि बाबा लोग, संत महंत लोग मरीजों के सर पर हाथ रखते थे और मरीज ठीक हो जाते हैं। सब विश्वास है। अगर आपको एलोपैथी पर विश्वास है तो एलोपैथी आपको ठीक कर देगी। अगर आपको होम्योपैथी पर विश्वास है तो होम्योपैथी आपको ठीक कर देगी और अगर आपको आयुर्वेद पर विश्वास है तो आयुर्वेदा को ठीक कर देगा। तो विश्वास रखिए और जल्दी से ठीक हो जाइए।
#ayurvedic ##bcdtechnology #bcdtech
******************************************************************
My recording Gears:
Camera: 🎥Sony Alpha a6300
Mic: 🎙 Rode Video Mic Pro Plus /🎙Zoom H5 Recorder with SSH-6 capsule
Editing: Vegas Pro 365
Laptop: 💻 GS43VR 7RE MSI
Tripod: Harison Bahubali
******************************************************************
For Business Inquiry contact bcdtechnology@gmail.com
******************************************************************
Follow me on:
http://www.bcdtech.in
Tweets by BCD_Tech
https://www.facebook.com/bcdtech.in
(c) 2021, BCD Tech, rights reserved.
******************************************************************